सुप्रीम कोर्ट में रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद स्वामित्व विवाद पर मंगलवार को सुनवाई हुई. इस केस में सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील के तौर पर कपिल सिब्बल ने सुनवाई में हिस्सा लिया. उन्होंने इस मामले की सुनवाई 2019 तक टालने को कहा. कपिल सिब्बल के वक्फ बोर्ड की ओर से पक्ष रखने को लेकर ट्विटर यूजर ने राहुल गांधी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसमें लोगों ने कहा- कपिल सिब्बल राम मंदिर के विपक्ष में केस लड़ रहे हैं और राहुल गांधी खुद को जनेऊधारी हिन्दू बता रहे हैं. लोगों ने राहुल पर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप भी लगाया.
इस तरह के आए ट्वीट
राहुल गांधी अगर सचमूच में शिव भक्त हैं तो उनके वरिष्ठ नेता कपिल सिबल उच्च न्यायालय में राम मंदिर के खिलाफ केस क्यों लड़ रहे हैं ??
राहुल गांधी अपनी निष्ठा स्पष्ट करे की वो भगवान शिव के आराध्य श्री राम के साथ हैं या फिर अल्लाह के... ?? #Ayodhya
— Pankaj Tiwarri (@PankajTiwarri) December 5, 2017
ऐसा कौन सा शिव भक्त और जनेऊधारी होता है जो श्री राम के खिलाफ मुकदमा लड़ता है यार??? #rammandir #KapilSibal #RamParRahulExposed #Ayodhya #AyodhyaKaFaisla
— Sumit Kumar🇮🇳 (@sumitkr99) December 5, 2017
#Ayodhya This is really pathetic one side @OfficeOfRG is try to prove he is real and janeu dhari hindu and another side his party leader @KapilSibal is against the ram temple.@INCIndia this is going to kill you badly in gujarat.@sambitswaraj
— HemantSingh Rajput™ (@imhemantsinh) December 5, 2017
जनेऊ वाले युवराज के तख्तरोहन के साथ ही उनके सिपहसालार ने राममन्दिर के राह में रोड़े अटकाना शुरू किया, आगे क्या करेंगे?#Ayodhya @manakgupta
— Sanjay Pandey (@SanjayPandey75) December 5, 2017
रजिस्टर बुक में साइन को लेकर हुआ विवादकपिल सिब्बल जो कल तक राहुल गांधी के हिन्दु होने का सर्टिफ़िकेट बाँट रहें थे
वही आज से सुप्रीम कोर्ट मे बाबरी मस्जिद की पेरवि करेगे इसी को बोलते हैं दोगलापनती#Ayodhya
— चाय ☕वाला (@imrakeshkanaik) December 5, 2017Advertisement
आपको बता दें कि इस बार राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी ऐसा कर चुनाव में शॉफ्ट हिंदुत्व का सहारा ले रही है. ऐसे में बीजेपी खेमे में हिंदू वोटबैंक हाथ से जाने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं, जब राहुल सोमनाथ के मंदिर दर्शन के लिए गए तो वहां ग़ैर-हिंदू दर्शनार्थियों के लिए रखे रजिस्टर में साइन करने से विवाद खड़ा हो गया. ऐसे में बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर हो गई और राहुल गांधी के हिंदू होने पर सवाल खड़ा कर दिया. वहीं कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गलती की असल वजह बताई.
कांग्रेस प्रवक्ता ने राहुल को बताया जनेऊधारी हिंदू
इस विवाद के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि यह सब भाजपा की साजिश है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है. सुरजेवाला ने बीजेपी को इतना नीचे नहीं गिरने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारिकाधीश का आशीर्वाद लेने जायें तो इसमें भी बीजेपी को एतराज है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मीडिया के कुछ लोगों का इस्तेमाल कर फर्जी रजिस्टर की कॉपी वायरल की गयी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न सिर्फ हिंदू हैं, बल्कि वे जनेऊधारी हिंदू हैं. पिता के शव की अस्थियां चुनने का काम हो या बहन की शादी हो, इन सभी में उन्होंने हिंदू धर्म का पालन किया. सुरजेवाला ने बीजेपी से कहा कि कहा कि पाताल से भी नीचे नहीं गिराइए.
राहुल ने खुद को बताया था शिवभक्त
कुछ दिन पहले राहुल ने गुजरात के पाटन में वीर मेघमाया मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद कहा था, ‘मैं शिव का भक्त हूं, सच्चाई में विश्वास रखता हूं, बीजेपी जो भी कहे मैं अपनी सच्चाई में विश्वास रखता हूं.’ इस बात को लेकर भी ट्विटर यूजर ने उन्हें ट्रोल किया कि ये कैसा शिवभक्त है.