गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भले ही तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ प्रचार में जुटी हैं. बीजेपी सत्ता को बरकरार रखने की रणनीति में जुटी है तो कांग्रेस गुजरात जीतने के लिए बेताब दिख रही है.
गुजरात में चुनाव से पहले इंडिया टुडे और AXIS MY INDIA ने मिलकर सर्वे किया है. ये सर्वे 25 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच किया गया है. सर्वे के लिए 18243 लोगों से बात की गई. सर्वे में कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. अगर क्षेत्रवार सीटों और वोट फीसदी की बात करें तो कई जगहों पर कांग्रेस की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है.
सौराष्ट्र और कच्छ में मुकाबला रोचक
गुजरात में हुए सर्वे में आए आंकड़ों को क्षेत्रीय सीट के हिसाब से देखें तो सौराष्ट्र और कच्छ के 54 सीटों में से कांग्रेस गठबंधन को 27 सीटें मिल सकती हैं, बीजेपी को 24 सीटें और एक सीट अन्य दल को मिल सकता है. यहां कांग्रेस गठबंधन को 44 फीसदी और बीजेपी को 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगा है. 13 फीसदी वोट अन्य को मिलता दिख रहा है.
उत्तर गुजरात में कांटे की टक्कर
नॉर्थ गुजरात के 32 सीटों में से 19 सीटें कांग्रेस के खाते में जा सकती है, जबकि 13 बीजेपी को मिल सकती है. वोट फीसदी की बात करें तो यहां भी कांग्रेस को 44 फीसदी और बीजेपी 43 फीसदी और अन्य 13 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.
मध्य गुजरात की तस्वीर
इससे हटकर सेंट्रल गुजरात की बात करें तो सर्वे में यहां बीजेपी को बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है. यहां के कुल 61 सीटों में से कांग्रेस को महज 15 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं बीजेपी 46 सीटों पर कब्जा कर सकती है. यहां 38 फीसदी वोट कांग्रेस गठबंधन को 51 फीसदी वोट बीजेपी को और 11 फीसदी अन्य को मिल सकता है.
दक्षिण गुजरात में बीजेपी का जलवा
इसके अलावा अगर साउथ गुजरात के सर्वे में परिणाम देखें तो यहां विधानसभा की कुल 35 सीटें हैं और यहां भी 30 सीटों पर कमल खिल सकता है जबकि 5 सीटों पर पंजे का कब्जा संभव है. यहां 33 फीसदी वोट कांग्रेस गठबंधन को 54 फीसदी वोट बीजेपी को और 13 फीसदी अन्य को मिल सकता है.