राहुल गांधी के भरूच दौरे के पर उनके साथ एक युवती की सेल्फी दिनभर मीडिया में छाई रही. राहुल के साथ सेल्फी लेने वाली मंतशा सेठ राहुल की बहुत बड़ी फैन हैं और काफी लंबे वक्त से राहुल गांधी को फॉलो कर रही हैं. 'आजतक' ने मंतशा से खास बातचीत की है.
मंतशा ने बताया कि वह राहुल गांधी को टीवी पर देखती थीं, वो जिस तरह से स्पीच देते हैं, जिस तरह से बाते करते हैं उससे उनका आत्मविश्वास झलकता है. मंतशा ने कहा कि मुझे उनका व्यक्तित्व काफी प्रभावित करता है और इसी वजह से काफी वक्त से उन्हें फॉलो कर रही थी, उनसे मिलना भी चाहती थी.
अपनी सेल्फी का जिक्र करते हुए मंतशा ने बताया, 'रोड शो के दौरान कई बार राहुल गांधी से मेरी नजरें मिलीं, इससे उन्हें लगा कि मैं उनसे मिलना चाहती हूं. फिर मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं उनके साथ सेल्फी ले सकती हूं तो उन्होंने मुझे अपनी वैन के ऊपर बुला लिया और तब मैंने राहुल गांधी के साथ सेल्फी ली. मंतशा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी के शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अपनी मेहनत जारी रखें चुनाव में जीत जरूर मिलेगी.
#WATCH: A girl gets onto Congress Vice President Rahul Gandhi's vehicle during his roadshow in #Gujarat's Bharuch, takes a selfie with him pic.twitter.com/blEnRXS2FK
— ANI (@ANI) November 1, 2017
भरूच में राहुल गांधी के रोड शो के दौरान अप्रत्याशित रूप से एक लड़की ने राहुल की वैन पर चढ़कर उन्हें फूल गिफ्ट किए और उनके साथ सेल्फी ली. इस दौरान राहुल गांधी बेहद सहज नजर आए और उसे सेल्फी लेने में सलाह देते भी नजर आए. वह लड़की मंतशा ही थीं, और उन्हें राहुल के गले में हाथ डालकर उनके साथ सेल्फी क्लिक की.
सेल्फी के बाद राहुल गांधी और उनके सुरक्षा गार्ड्स ने मंतशा को सुरक्षित वैन से नीचे उतरने में मदद की. आपको बता दें कि इन दिनों राहुल गांधी गुजरात चुनावों के मद्देनजर जोर-शोर से कांग्रेस के चुनाव प्रचार में जुटे हैं. राहुल बुधवार को भरूच में कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के लिए रोड शो कर रहे थे.