गुजरात में बीजेपी कांग्रेस को हर कदम पर घेरने की कोशिश कर रही है. अब केंद्रीय स्मृति ईरानी ने यूपी चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गधे वाले बयान पर राहुल गांधी को घेर लिया है. यूपी चुनाव में सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे थे.
ये हर गुजराती का चुनाव है
सूरत में एक जनसभा के दौरान स्मृति ने अखिलेश के उस बयान को गुजराती अस्मिता से जोड़ते हुए कहा कि यह चुनाव सिर्फ बीजेपी का नहीं है, बल्कि यह हर गुजराती का चुनाव है. उन्होंने लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि यूपी में राहुल गांधी और उनके मित्र अखिलेश यादव ने गुजरातियों को गधा कहा था.
Lakshmi aati hai toh haath pakad kar nahi kamal par baith kar aati hai.: Union Minister Smriti Irani in Surat #GujaratElection2017 pic.twitter.com/DfrbLiXySD
— ANI (@ANI) December 3, 2017
लक्ष्मी हाथ पकड़कर नहीं कमल पर बैठकर आती हैं
स्मृति ने कहा कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के पहले जो बैंक गरीबों के लिए अपने दरवाजे बंद कर चुके थे, अब वही गरीबों के दरवाजे जा-जाकर जनधन खाते खोलने को कह रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि लक्ष्मी हाथ पकड़ कर नहीं, बल्कि कमल पर बैठ कर आती हैं.
This is not an election only for BJP but for every Gujarati who was called a 'Gadha' by Rahul Gandhi and his friend Akhilesh Yadav in Uttar Pradesh.: Union Minister Smriti Irani in Surat #GujaratElection2017 pic.twitter.com/1ZiNdHnL8n
— ANI (@ANI) December 3, 2017
After Modi Ji came to power, banks which used to shut their doors on the face of poor, now go to their doors requesting them to open a Jan Dhan Account.: Union Minister Smriti Irani in Surat #GujaratElection2017 pic.twitter.com/9Hn8co6BKm
— ANI (@ANI) December 3, 2017
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले 20 फरवरी 2017 को रायबरेली की रैली में कहा था कि – ‘टीवी पर विज्ञापन आता है जिसमें एक गधा आता है. हम सदी के महानायक से कहेंगे कि गुजरात के गधों का प्रचार बंद करिये. गुजरात के लोग गुजरात के गधों का प्रचार कराते हैं. श्मशान और कब्रिस्तान की बात करते हैं, ना जाने कौन उनको ये सब बताता है. अब ऐड गधे के भी होने लगे, देश कहां जाता है.’ अखिलेश के उस बयान पर खूब हो-हल्ला मचा था.