गुजरात के आणंद जिले की सोजीत्रा सीट पर कांग्रेस ने जीत का इतिहास दोहराया है. कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार पूनम परमार ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के विपुल पटेल को 5000 वोटों से हराया. इस सीट के नतीजे चुनाव-दर चुनाव बदलते रहे है. लेकिन पिछले चुनाव में यहां से कांग्रेस ने बाजी मारी थी और ये मुकाबला बेहद रोचक रहा था.
162 वोट से हारी बीजेपी
2012 में ये सीट सामान्य हुई और कांग्रेस के पूनम परमार विजेता रहे. उन्हें 65210 वोट मिले. जबकि उनके विरुद्ध चुनाव लड़े बीजेपी कैंडिडेट विपुल पटेल को 65048 वोट मिले थे. यानी कांग्रेस प्रत्याशी महज 162 वोटों के मामूली अंतर से चुनाव जीत पाए. यही वजह है कि इस बार भी बीजेपी ने विपुल पटेल पर भरोसा जताया और फिर से चुनाव लड़ाया. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी अपने सिटिंग विधायक को मैदान में उतार दिया.
2012 में किसको कितनी सीटें
2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को 33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.
आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.