scorecardresearch
 

टंकारा विधानसभा सीट: कांग्रेस के ललितभाई जीते

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में टंकारा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राघवजीभाई गडारा, कांग्रेसी प्रत्याशी ललितभाई कगथरा और आम आदमी पार्टी के वेलजीभाई नाथूभाई चुनाव लड़े. इस सीट पर पहले फेज में यानी 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में टंकारा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राघवजीभाई गडारा और कांग्रेस के प्रत्याशी ललितभाई कगथरा के बीच मुकाबला हुआ. इसमें कांग्रेस के ललितभाई ने जीत दर्ज की. इस सीट पर पहले फेज में यानी 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.

अभ्यर्थी दल का नाम मत
कगथरा ललीतभाई इंडियन नेशनल कांग्रेस 94090
राघवजीभाई जीवराजभाई गड़ारा भारतीय जनता पार्टी 64320
शेखवा वेलजीभाई नथुभाई बहुजन समाज पार्टी 1971
सदातीया अमृतलाल देवशीभाई निर्दलीय 1093
सतुभा अमरसंग जाडेजा निर्दलीय 662
खोडाभाई जगाभाई पांचीया निर्दलीय 546
आत्रेशा रमेशभाई शीवाभाई निर्दलीय 408
परमार निर्मलाबेन कमलेशभाई रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया 386
बावरवा नरेन्द्र चुनिलाल ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 276
अमृतिया हरसुखभाई रत्नाभाई निर्दलीय 276
वणोल केशरबेन वालजीभाई भारतीय बहुजन कांग्रेस 249
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 2885

साल 2014 में हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्यारशी मेतालिया भवनजी भाई ने 65833 वोट हासिल कर ललितभाई करामाशीभाई को तकरीबन 9 हजार वोटों से हराया था. 2012 में बीजेपी के मोहनभाई कुंडारिया ने विरोधी उम्मीदवार को 15 हजार वोटों से हराया था.

Advertisement

साल 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मोहनभाई कुंडारिया ने कांग्रेस प्रत्याशी को 19 हजार वोट से हराया था.2002 में कुंडरिया मोहनभाई कल्याकणजी ने कांग्रेस के ललित कुमार को तकरीबन 10 हजार वोटों से हराया था.

साल 1998 में कुंडरिया मोहनभाई कल्या्णजी ने कांग्रेस प्रत्याशी बोड़ा वाघजीभाई को 10 हजार वोटों से हराया था. 1995 में में कुंडरिया मोहनभाई कल्यायणजी ने कांग्रेस के प्रत्याशी को 9 हजार वोटों से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी.

Advertisement
Advertisement