गुजरात में इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां ऐन वक्त पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही हैं. कांग्रेस ने अभी दूसरे दौर के चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. लेकिन, इससे पहले ही यहां वड़ोदरा शहर की सावली विधानसभा सीट से कांग्रेस के तीन प्रत्याशियों ने न सिर्फ दावा ठोक दिया है, बल्कि नामांकन भी करा लिया.
इस तीनों कांग्रेस नेताओं के नाम खुमाणसिंह चौहाण, सागर ब्रम्हपभट और विजय गोहिल हैं. तीनों नेताओं का कहना है कि उन्होंने आपसी एकता दिखाने के लिए ही एक साथ नामांकन भरा है. उन्होंने दावा किया कि जिस भी प्रत्याशी को पार्टी टिकट थमाएगी, बाकी के दोनों प्रत्याशी उसका पुरजोर समर्थ करेंगे. गौरतलब है कि वड़ोदरा में 14 दिसंबर को मतदान होना है.
Gujarat: 3 candidates from Congress filled nomination form for Vadodara's Savli constituency, yesterday; say it is a way to show their unity, also add that. 'whoever is given mandate by party will be helped by the remaining two.' #GujaratElections2017 pic.twitter.com/5zsYDYdWuV
— ANI (@ANI) November 25, 2017
वहीं एसडीएम रचित राज ने कहा है कि प्रत्याशियों को 27 नवंबर को दोपहर तीन बजे से पहले पार्टी आलाकमान का आदेश दिखाना होगा. यदि वे ऐसा करने में असफल रहते हैं तो उनकी नामांकन रद्द कर दिया जाएगा.
इन तीनों नेताओं ने शुक्रवार को बतौर कांग्रेस उम्मीदवार अपना नामांकन भरा है. तीनों नेता जुलूस के साथ नामांकन भरने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. प्रत्याशियों का कहना है कि आलाकमान जिसे भी टिकट देगी, बाकी के दोनों नेता उसका पूरा समर्थन करेंगे और अपना नामांकन वापस ले लेंगे.