सलमान निजामी पर कांग्रेस और भाजपा के दो प्रवक्ताओं में ट्विटर वॉर छिड़ गई है. भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हाराव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता फिर से झूठ बोलते हुए निजामी को अपना नेता मानने से इनकार कर रहे हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने निजामी के साथ यूपी चुनाव के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस प्रवक्ता किसी अंजान शख्स के साथी पीसी करते हैं.
जीवीएल के इस ट्वीट पर प्रियंका चतुर्वेदी ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि निजामी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की उनकी फोटो दिखाएं. अन्यथा वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. इस दौरान प्रियंका ने तंज भी किया कि भाजपा प्रवक्ता से ऐसी अपेक्षा कुछ ज्यादा हो जाएगा. प्रियंका ने जीवीएल को ट्विटर पर ही आगरा के मेंटल हॉस्पिटल का रास्ता भी दिखा दिया. जीवीएल ने फिर ट्वीट कर एक चैनल के रात नौ बजे के शो का हवाला देते हुए प्रियंका को नसीहत दी कि वे उसे देखें.
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि 'सलमान निजामी कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं.' सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और निजामी की फोटो आने पर प्रियंका ने कहा कि बहुत से लोग सेल्फी लेने आते हैं.Mr. GVLN, even this is in UP. May perhaps be useful. pic.twitter.com/jGTWZZNYzr
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) December 9, 2017
गौरतलब है कि गुजरात के महिसागर जिले से लूणावाडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रैली के दौरान सलमान निजामी नाम के शख्स को युवा कांग्रेस नेता बताते हुए आरोप लगाया गया था कि निजामी ने उनके माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए.And now here’s an open challenge to show me video of this so called press conference. If you can’t come up with it, i expect a public apology from you....oh wait..that is too much to expect from BhaJaPa pravakta https://t.co/rR7tmwGPBE
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) December 9, 2017
पीएम के आरोप के बाद सलमान निजामी ने खुद सामने आकर बताया कि उनका अकाउंट हैक किया गया है. वहीं कांग्रेस ने सलमान निजामी को लेकर पीएम द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया.
सलमान निजामी जम्मू-कश्मीर कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी में निजामी संयुक्त सचिव थे. 25 नवंबर 2014 को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने निजामी को कांग्रेस प्रवक्ता बनाया था.@priyankac19 Some pictures posted by Salman Nizami after your press conference in Faizabad this February. Please see if you can recall the eventful UP campaign. pic.twitter.com/hp4yR4EQJT
— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) December 9, 2017
पीएम मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस ने सलमान निजामी को जानने से इनकार कर दिया. वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, 'सलमान निजामी कौन है, हम जानते ही नहीं. पार्टी में वे किसी पद पर नहीं हैं. हम भी कह सकते हैं कि बीजेपी में कोई रामलाल है, जिसने कुछ कहा है.'
इस विवाद के बाद सलमान निजामी ने अपना ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया है. लेकिन बीजेपी ने निजामी के ट्वीट्स के स्क्रीन ग्रैब जारी किए हैं.