एक ओर जहां निकाय चुनाव में मिली प्रचंड जीत से बीजेपी खेमे में जोश की लहर है और वह इसे गुजरात विधानसभा में जीत की दस्तक मान रही है. दूसरी ओर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह इसे गुजरात विधानसभा से नहीं जोड़ के देखना चाहते. अमित शाह ने कहा कि यूपी में जो हुआ उसकी तुलना गुजरात में जो होने वाला है उससे नहीं की जा सकती.
मोदी और योगी को श्रेय
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को सोमनाथ में एक जनसभा के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश मेयर चुनाव में उनकी पार्टी की जीत की तुलना उससे करने जैसी नहीं जो कि गुजरात में 18 दिसम्बर को होने जा रहा है जब राज्य विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होंगे. शाह ने कहा, 'उत्तर प्रदेश नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी का झंडा ऊंचा लहराया है.’
विकास की इस देश में फिर एक बार जीत हुई। उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में भव्य जीत के लिए प्रदेश की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को ढेरों शुभकामनाएं। यह जीत हमें जन कल्याण की दिशा में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2017
सरकार बनाने का दावा
अमित शाह ने कहा कि, ‘कांग्रेस पिछले तीन महीने से चिल्ला रही है कि ‘कांग्रेस आवे छे’ (कांग्रेस आ रही है) जबकि आज उत्तर प्रदेश के लोगों ने कहा ‘कांग्रेस जाये छे (कांग्रेस जा रही है)’. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का नुकसान ऐसा है कि बीजेपी नगर निगम की सभी सीटें यहां तक कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भी जीत गई.’ उन्होंने कहा कि 18 दिसम्बर को गतगणना के बाद बीजेपी विजयी होकर उभरेगी और 150 सीटों के साथ सरकार बनाएगी.
While campaigning in Gujarat, received news of @BJP4India’s stupendous victory in UP Civic Polls 2017. Congratulations to @myogiadityanath ji & @BJP4UP’s karyakartas for taking forward PM @narendramodi ji’s mantra of ‘Sabka Saath, Sabka Vikas’.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) December 1, 2017
अमेठी में जीत पर बधाई
बीजेपी अध्यक्ष भले ही यूपी में मिली जीत को गुजरात से जोड़कर नहीं देखना चाहते लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सूबे के सीएम योगी ने इस गुजरात चुनाव के लिए अच्छे संकेत बताया है. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में बीजेपी की जीत पर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को विकास के लिए वोट करने पर बधाई दी.
निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिला विफलता पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा था कि जो लोग गुजरात चुनाव के बारे में बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे, उनका तो खाता भी नहीं खुल सका. मुझे लगता है कि नगरीय निकाय चुनाव उनकी आंखें खोलने वाला है.