scorecardresearch
 

मंदिर में नमाज की मुद्रा में बैठते हैं राहुल, सीखें कैसे बैठना है: योगी

योगी ने कहा, राममंदिर का विवाद 1528 से चला आया है. कांग्रेस के कपिल सिब्बल 2019 तक सुनावाई टालने की बात करते हैं. कांग्रेस ये साफ करे कि वो क्या करना चाहती है. कांग्रेस ये साफ करे कि राममंदिर बनाएं या नहीं. महाराष्ट्र में विकास के लिए जैसे मुंबई का महत्व है. वैसे ही गुजरात के विकास के लिए राजकोट का भी महत्व है. 

Advertisement
X
योगी आद‍ित्यनाथ (फाइल)
योगी आद‍ित्यनाथ (फाइल)

Advertisement

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुजरात के राजकोट में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, गुजरात के लोगों ने राहुल गांधी को मंदिर-मंदिर घूमने पर मजबूर कर दिया. अब उन्हें मंदिर में कैसे बैठना चाहिए ये भी सीखना पड़ेगा. राहुल मंदिर में भी जिस तरह नमाज पढ़ते हैं, वैसे बैठते हैं.

राहुल अध्यक्ष बनेंगे और कांग्रेस बंद हो जाएगी

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, गुजरात में जब गोधराकांड हुआ तब राहुल गांधी यहां नहीं थे. जब गुजरात में भूकंप आया तब भी नहीं थे, और जब बाढ़ आई तब भी नहीं थे. गांधी बापू का सपना साकार करने के लिए राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा रहा है. अब बापू के सपने को पुरा किया जाएगा और कांग्रेस बंद हो जाएगी. कांग्रेस को गुजरात में 0 सीट मिलेगी.

Advertisement

योगी ने कहा, राममंदिर का विवाद 1528 से चला आया है. कांग्रेस के कपिल सिब्बल 2019 तक सुनावाई टालने की बात करते हैं. कांग्रेस ये साफ करे कि वो क्या करना चाहती है. कांग्रेस ये साफ करे कि राममंदिर बनाएं या नहीं. महाराष्ट्र में विकास के लिए जैसे मुंबई का महत्व है. वैसे ही गुजरात के विकास के लिए राजकोट का भी महत्व है.  

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को प्रचार अभियान खत्म हो गया. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को 89 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव प्रचार के आखि‍री दिन पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गजों ने रैलियां कीं.  

9 दिसंबर को पहले चरण का मतदान

गुजरात में पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर को होना है. इस चरण में विधानसभा की 182 सीटों में से 89 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों में चुनाव होगा. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. अरब सागर तट पर स्थित सौराष्ट्र में राज्य के 11 जिले आते हैं. कच्छ सबसे बड़ा जिला है, जिसमें 10 तालुका, 939 गांव और छह नगर पालिकाएं आती हैं.

Advertisement
Advertisement