बीजेपी ने गुजरात विधानसभा के लिए 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री रूपानी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और प्रदेश अध्यक्ष का नाम है. सबसे खास बात ये है कि - बीजेपी ने इस लिस्ट के जरिए पाटीदारों को भी रिझाने की कोशिश की. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 16 पाटीदारों को जगह दी है. कांग्रेस के 3 बागी नेताओं को भी बीजेपी ने टिकट थमाया है.