गुजरात में उंट किस करवट बैठेगा? देश की सियासत में आज ये सबसे सवाल है. बीजेपी-कांग्रेस के बीच वन टू वन का मुकाबला है. दोनों ओर से वायदे हैं... दावे हैं... चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक गई है. लेकिन जनता के दिल में क्या चल रहा है. यही जानने हम गुजरात के ग्राउंड जीरो पर उतरे और वहां के चुनावी हालात जानने की कोशिश की..तो सबसे पहले देखिए बीजेपी के गढ सूरत से हमारे कंस्लटिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई की ये एक्सक्लसिव ग्राउंड रिपोर्ट.