विकास पहले गुजरात में पागल हुआ. फिर एक पूरा मुगल-ए-आजम को हमने गुजरात में बनते हुए देखा और अब धीरे-धीरे यहां जुबानी जंग शुरू हुई जिसमें प्रधानमंत्री को नीच तक कह दिया गया. जनता देख रही है कि शब्दों का ये कैसा दिवालियापन है जिसमें सिर्फ और सिर्फ शब्द उछाले जा रहे हैं और उसके साथ असल मुद्दों का मजाक बन रहा है. देखें- आजतक का ये खास शो.