गुजरात में चुनाव के बीच इधर दिल्ली में चुनाव आयोग तक बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने हल्ला बोल दिया है. वोटिंग के बाद मोदी के रोड शो का आरोप लगाकर कांग्रेस ईसी पहुंची है- आरोप लगाया कि आयोग सरकारी बंधक है- कठपुतली है. उधर मौका मिला तो बीजेपी नेताओं ने भी कांग्रेसी नेताओं की प्रेस कांफ्रेस को आचार संहिता के उल्लंघन ठहराकर आयोग तक दौड लगाई.