वोट देने के बाद पोलिंग बूथ से बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संक्षिप्त रोड शो ने सियासत का सबसे बड़ा तूफान खड़ा कर दिया है. कांग्रेस ने इस घटना पर चुनाव आयोग से लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त तक को बीजेपी की कठपुतली कह डाला. पार्टी ने आरोप लगाया है कि अगर यही हाल रहा तो देश में संवैधानिक संस्थाओं का कोई वजूद ही नहीं रह जाएगा.