गुजरात विधानसभा चुनाव में अब मतदाताओं की बारी है. आज पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. जिसके तहत 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में कुल 977 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का फैसला 2 करोड़ 12 लाख वोटर्स करेंगे. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी, मंत्री बाबू बोखिरिया और कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाडिया सहित कई सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. देखें गुजरात चुनाव से जुड़ी यह रिपोर्ट...