scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात चुनाव: सड़क किनारे लगे स्टॉल पर राहुल ने खाई पाव भाजी

गुजरात चुनाव: सड़क किनारे लगे स्टॉल पर राहुल ने खाई पाव भाजी

गुजरात में सियासी बहसबाजी और प्रचार के बीच राहुल गांधी वहां के जायके का भी जमकर स्वाद उठा रहे हैं। गुजरात में आणंद के तारापुर में राहुल गांधी ने रोड के किनारे लगे एक स्टॉल में पाव भाजी खाया। पाव भाजी वाला भी राहुल को अपने स्टॉल पर देख जोश में दिखा. आस पास के लोग भी राहुल को इतने करीब से देखकर उत्साहित थे. इससे पहले भी राहुल रेस्त्रां में डिनर करते नजर आ चुके हैं. शायद आम लोगों के नब्ज को टटोलने का ये सबसे आसान तरीका है. देखें- पाव भाजी खाते राहुल गांधी का ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement