scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: लालकृष्ण आडवाणी ने डाला वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: लालकृष्ण आडवाणी ने डाला वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात चुनाव में आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. गुजरात के दूसरे चरण की वोटिंग में आज अपना वोट डालने अहमदाबाद के राणिप बूथ पहुंचे मोदी ने वोट डालने के बाद सड़कों पर खड़े लोगों का अभिवादन किया. कांग्रेस इसे रोड शो का नाम देकर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा रही है. पार्टी ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग को भी निशाने पर लिया है. कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि गुजरात में चुनाव आयोग ने सारी जिम्मेदारियों से किनारा कर लिया है. गुजरात में मोदी की डूबती नांव को कठपुत्ली बन चुके चुनाव आयोग का सहारा लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव अयोग के सहारे पीएम मोदी रोड शो कर रहे हैं और वो आंख मूंदकर बैठा है.

Advertisement
Advertisement