गुजरात विधानसभा चुनाव का समर अपने पूरे शबाब पर है. सियासी सूरमाओं ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है. लेकिन जातीय गणित और आरक्षण की आग के बीच अब गुजरात की राजनीति में गधे की एंट्री हुई है. जी हां, पिछले साल मार्च में यूपी विधानसभा चुनाव में गधे पर खूब राजनीति हुई थी. और पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव में भी गधे वाली बात दोबारा याद दिला दी है.