कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रानी की वाव में मंदिर दर्शन किया और पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में सेल्फी भी ली और साथ ही साथ वीडियो भी बनाया. आपको बता दें कि रानी की वाव विश्व प्रसिद्ध स्मारक है जो पाटन में स्थित है. राहुल गांधी यहां पर लगभग 15 मिनट रुके. उन्होंने यहां के ऑर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अफसरों से जानकारी एकत्रित कीं कि रानी की वाव के अंदर वो क्या खास बातें हैं जो इसे यूनेस्को की प्रैक्टिस साइड में एक का दर्जा देती हैं.गौरतलब है कि रानी की वाव की दीवारें पर पार्वती, शिव, विष्णु और अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा के साथ अप्सराओं, योगिनी और गंधर्व की प्रतिमाएं हैं.