गुजरात में आखिरी चरण का चुनाव जारी है. आज ओबीसी एकता मंच के नेता अल्पेश ठाकोर ने वीरमगाम में वोट डाला. वोट डालने के बाद अल्पेश ने कहा कि गुजरात में बदलाव की यह लड़ाई है. राज्य अब बदलाव चाहता है. पूरा गुजरात एकजुट होकर भाजपा को गिराने में जुटा है. देखें पूरा वीडियो, क्या कहा अल्पेश ने...