बवाल कांग्रेस में है तो बीजेपी में भी कम नहीं है. कांग्रेस तो पाटीदारों का विरोध झेल रही है. लेकिन बीजेपी के तो अपने सांसद तक बागी हो गए हैं. कोई अपनी बीवी को निर्दलीय चुनाव लड़ाने का एलान कर रहा है तो कोई अपने बेटे को. अब तो हालत ये है कि बीजेपी के कई कार्यालयों पर टिकट कटने से नाराज नेता अपने समर्थकों के साथ धरना देकर बैठ गए हैं.