गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर गुजरात दौरे पर जाएंगे और कई रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 27 नवंबर और 29 नवंबर को गुजरात में होंगे. वे भुज, अमरेली, सूरत, सोमनाथ, भावनगर समेत कई जगहों पर रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की रैली के अलावा मोदी कैबिनेट के अधिकतर मंत्री भी गुजरात में पार्टी के लिए वोट मांगेंगे. बीजेपी ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. बीजेपी 50 मंत्रियों के पूरे दमखम के साथ प्रचार में उतरेगी. सभी केंद्रीय मंत्री और कुछ राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम भी गुजरात में 26 और 27 नवंबर को चुनाव प्रचार करेंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल के तमाम बड़े चेहरों को प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है.