गुजरात के 14 जिलों के 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वोटिंग के लिए बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी की मां हीराबेन ने भी वोट डाला. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी वोट डाला और वोट डालने के बाद शाह ने गुजरात की जनता को भारी संख्या में मतदान करने को कहा. शाह ने कहा कि लोग को विकास के हित में मतदान करना चाहिए. लोकतंत्र के उत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें लोग.