गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आजतक से बातचीत में कहा कि गुजरात और हिमाचल की जीत बड़ी जीत है. उन्होंने कहा कि यह बात साबित हो गई है कि देश में कोई भी शासन दे सकती है तो BJP दे सकती है. राहुल गांधी की अध्यक्षता में पहली हार पर राजनाथ सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि सिर मुंडवाते ही ओले पड़े.