गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरु हो गई है. राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट गुजरात चुनाव की सबसे महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. यहां से मुख्यमंत्री विजय रूपाणी चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी दोबारा से भारी बहुमत से सत्ता में लौटेगी. उनका कहना है कि गुजरात की जनता बहुत समझदार है, वो विकास की राजनीति ही पसंद करते हैं. विकास मोदी जी और बीजेपी सरकार ने किया है.