गुजरात की सभी 182 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. गुजरात में कांग्रेस पार्टी प्रभारी अशोक गहलोत ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि चुनाव का परिणाम चाहे कुछ भी रहे लेकिन देश की जनता ये मान रही है कि जीत कांग्रेस की ही मानी जाएगी. उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर जो आशंका है, उसे दूर करना जरूरी है. उन्होंने ये भी कहा कि आगे से सभी चुनाव बैलेट पेपर से हों.