शनिवार को आधे गुजरात में सुबह बहुत ही जल्द हो गई. सुबह से ही लोग काफी उत्साह, उल्लास के साथ वोट डालने पहुंचे. कच्छ, दक्षिणी गुजरात, सौराष्ट्र आदि इलाकों की कुल 89 सीटों वोटिंग हो रही है. यह इलाका बीजेपी का गढ़ माना जाता है. वोट डालने वालों में युवाओं, महिलाओं की जबर्दस्त मौजूदगी देखी जा रही है. 'गुजरात का सरदार कौन' में जानकारों से जानिए क्या हैं इसके मायने...