आज गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिन था. दो दिनों का दौरा उन्होंने कच्छ से शुरू किया. इस दौरे में उन्होंने अपनी आलोचनाओं को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात के लोग इसका बदला लेंगे. उन्होने लोगों को बार-बार याद दिलाया कि वो गुजरात के बेटे हैं और वही विकास हैं. कच्छ की रैली में उन्होंने भूकंप और पानी की याद दिलाकर इमोशनल कार्ड भी खेला.