scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात का सरदार कौन: कुछ दिन गुजरात से चलेगी भारत की सरकार!

गुजरात का सरदार कौन: कुछ दिन गुजरात से चलेगी भारत की सरकार!

गुजरात के चुनाव में बीजेपी प्रचार का अपना सबसे बड़ा बेड़ा उतारने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह तो डेरा डालेंगे ही. 50 नेताओं की भार-भरकम फौज भी गुजरात में घूम-घूमकर बीजेपी के लिए वोट मांगेगी. इसमें आठ मुख्यमंत्री हैं और कम से कम दर्नजभर केंद्रीय मंत्री. समझ लीजिए कि भारत सरकार के कई मंत्रालय कई दिनों तक मंत्रीविहीन रहेंगे.

Advertisement
Advertisement