सूरत के बड़ोद ग्राम में ऐसी 20 बस्तियां हैं, जिनमें बसते हैं वो लोग जिनकी मेहनत से चलती हैं यहां की कपड़ा मीलें. पूरे देश में करीब 21 लाख पावरलूम्स हैं. सूरत में ही अकेले 8 लाख पावरलूम्स हैं. इनमें करीब दस लाख मजदूर काम करते हैं. लहंगे और दुपट्टों को चमकाने में लगे इस बस्ती के लोग अपने जीवन में चमक की बाट आज भी जोह रहे हैं.