गुजरात में हमला होता है, यूपी में बदला लिया जाता है. कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे को उसी के गढ़ में घुसकर मात देने की कोशिश में लगी हैं. इसलिए आज राहल गांधी को घेरने अमेठी की पिच पर बीजेपी की तरफ से तीन दिग्गज उतरे और तीनों ने तीखे हमले किए. शहजादा बनाम शाहजादा की जंग जबरदस्त चली. देखिए हल्ला बोल...