हार्दिक का कांग्रेस को समर्थन के बाद कांग्रेस पर पाटीदारों का हार्दिक प्यार उमड़ ही गया. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आज खुलकर कांग्रेस समर्थन में उतर आए. हार्दिक ने कहा कि - कांग्रेस ने हमारी सभी मांगों को मान ली है. बीजेपी बोली - ये है मूर्खों का मजमा.