18 दिसंबर को चुनाव नतीजे घोषित होते ही बीजेपी की झोली में एक और स्टेट आ गिरा. एक इसलिए क्योंकि गुजरात तो पहले से ही बीजेपी के पास था. हिमाचल प्रदेश में जहां एक ओर भाजपा ने निर्णायक जीत दर्ज की है, वहीं गुजरात में छठी बार सत्ता में आने के लिए मोदी को संकटमोचन बनना पड़ा. पिछले 22 वर्षों में यह भाजपा की सबसे खराब प्रदर्शन रहा. लेकिन गुजरात चुनाव से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जिन्हें सुनकर आपको भी हैरानी होगी. कुछ ऐसे अपवाद भी देखने को मिले, जिसके बारे में आपने कभी उम्मीद नहीं की होगी.