गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर में आज वोटिंग हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुजुर्ग मां हीराबेन ने गांधीनगर के सेक्टर 22 के स्कूल में मतदान किया. उनकी उम्र 97 साल है. उन्होंने बीजेपी के जीत का जताया भरोसा और कहा- हे राम, गुजरात का भला कीजिए. हीराबेन को बेटे पंकज मोदी सहारा देकर पोलिंग बूथ तक लाए. उसके बाद हीरा बेन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उम्र के इस पड़ाव पर बूथ तक पहुंचकर मतदान करना लोगों को प्रेरित करता है. हीराबेन सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर अपने घर से निकलीं और आठ बजकर 20 मिनट पर गांधीनगर के सेक्टर 22 के स्कूल में बने बूथ पर पहुंचीं. इसके बाद बेटे पंकज मोदी के कंधों के सहारे वोट डाला.