गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के लिए 14 जिलों की 93 सीटों पर आज वोटिंग शुरू हो गई है. ये चरण बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. 93 सीटों के लिए 851 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 782 पुरुष और 69 महिला उम्मीदवार हैं. इस चरण में मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात के क्षेत्र शामिल हैं. अहमदाबाद और वडोदरा सहित शहरी इलाकों में बीजेपी की अग्निपरीक्षा है. उत्तर गुजरात कांग्रेस का परंपरागत गढ़ है और ओबीसी बाहुल्य इलाका है. ऐसे में कांग्रेस को एक बार फिर अपनी प्रतिष्ठा बचाए रखने की चुनौती है.