scorecardresearch
 
Advertisement
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022)

अहमदाबाद में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, PM मोदी के 50KM लंबे रोड शो में लोगों का हुजूम, Photos

पीएम मोदी रोड शो
  • 1/7

गुजरात चुनाव में पहले चरण की वोटिंग संप्नन हो गई. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में 50 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला. इस रोड शो में लोगों का एक बड़ा हुजूम देखने को मिला.

पीएम मोदी रोड शो
  • 2/7

पीएम मोदी का ये रोड शो राज्य की कुल 14 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा. ये प्रधानमंत्री का अब तक का सबसे बड़ा रोड शो माना जा रहा है. पुष्पांजलि यात्रा के नाम से प्रचार किया गया ये रोड शो करीब तीन घंटे तक चला.
 

पीएम मोदी रोड शो
  • 3/7

रोड शो के दौरान पीएम नने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की थी. जिस भी गली से उनका रोड शो निकल रहा था, सब जगह मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे.
 

Advertisement
पीएम मोदी रोड शो
  • 4/7

इस बड़े रोड शो के बीच में भी प्रधानमंत्री ने कुछ समय के लिए अपना काफिला रोक दिया था. असल में जब रास्ते में एक एंबुलेंस आ गई तो तुरंत पीएम ने अपने अधिकारियों को अपना काफिला रोकने को कहा और एंबुलेंस के लिए जगह बनाई गई.

पीएम मोदी रोड शो
  • 5/7

करीब तीन घंटे बाद पीएम मोदी का ये रोड शो चांदखेड़ा क्षेत्र में आईओसी सर्कल पर समाप्त हुआ. उनका काफिला हीरावाडी, हाटकेश्वर, मणिनगर, दनिलिम्दा, जीवराज पार्क जैसे इलाकों से होकर गुजरा था.

पीएम मोदी रोड शो
  • 6/7

पीएम मोदी का ये मेगा रोड शो नरोदा गांव से शुरू हुआ था. बीजेपी ने इस रोड शो इस तरह से डिजाइन किया था कि एक बार में अहमदाबाद की 13 और गांधीनगर की 1 सीट को कवर किया गया.

तस्वीरें- पीटीआई
 

पीएम मोदी रोड शो
  • 7/7

दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए पांच दिसंबर को मतदान होने वाला है. ऐसे में बीजेपी ने अपने बड़े स्टार प्रचारक पीएम मोदी को जमीन पर उतार दिया है. वे शुक्रवार को भी राज्य में कई बड़ी रैलियां करने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement