गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों के 19 जिलों में 89 सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले फेज की वोटिंग के लिए 25393 पोलिंग स्टेशन बनाए गए. मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक है. आज 788 उम्मीदवारों किस्मत दांव पर है. पहले चरण में 339 निर्दलीय भी मैदान में हैं.
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा वोट डालने से पहले मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी रहीं. इसके बाद रविंद्र जडेजा ने वोट डाला. रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा जामनगर नॉर्थ से बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रही हैं.
पहली बार भारत के अंदर किसी चुनाव में एनिमल केयर बूथ जोड़ा गया. जूनागढ़ की पांचों विधानसभा में एक-एक बूथ बनाया गया, जहां मतदाता अपने पशुओं को लेकर आते हैं और वेटरनरी डॉक्टर की टीम उन्हे संभालती है. यहां लोग पशु लेकर आते हैं और निश्चित होकर मतदान करते हैं
राजकोट में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग मतदाता की सुरक्षाकर्मी ने मदद की. चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और राहुल गांधी से लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल तक ने लोगों से मतदान करने की अपील की.
सूरत की मजूरा विधानसभा क्षेत्र में जैन समाज के लोगों ने पूजा परिवेश में मतदान किया. पहले चरण में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा 36 अन्य राजनीतिक दलों ने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. इनमें बहुजन समाज पार्टी (BSP), समाजवादी पार्टी (SP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (CPI-M) और भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) शामिल हैं.
राजकोट के शाही परिवार के सदस्य मांधाता सिंह जडेजा, कादंबरी देवी जडेजा और मृदुला कुमारी जडेजा मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए विंटेज कार में सवार होकर पहुंचे. पहले फेज में जिन 89 सीटों पर वोटिंग हो रही है, इन सीटों पर कुल 788 कैंडिडेट्स में 70 महिला उम्मीदवार भी हैं.
गुजरात में कुल 4,91,35,400 वोटर्स हैं. जिनमें पहले चरण में 2,39,76,670 मतदाताओं को वोट डालना है. पहले चरण में 18-19 वर्ष की आयु के 5.74 लाख मतदाता और 99 वर्ष से ज्यादा आयु के 4,945 मतदाता शामिल हैं. कुल 14,382 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिनमें से 3,311 शहरी और 11,071 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं.
सौराष्ट्र-कच्छ इलाके में 54 सीटें आती हैं. जहां पिछली बार 65 फीसदी वोटिंग हुई थी. इसमें कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं, तो बीजेपी को 23 और अन्य दलों को 1 सीट मिली थी. दक्षिण गुजरात इलाके में 35 सीटें आती हैं, जहां 2017 में 70 फीसदी वोटिंग हुई थी. दक्षिण गुजरात में बीजेपी को 27 सीटें मिली थीं, तो कांग्रेस को 8 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.
गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहा है. 182 सीटों वाले राज्य में आज पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है. जबकि 5 दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. नतीजे 8 दिसंबर को आने हैं. इसी दिन हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजे भी आएंगे.
AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ईसूदान गढ़वी सौराष्ट्र क्षेत्र के द्वारका जिले की खंभालिया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. AAP के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया सूरत के कटारगाम से मैदान में हैं. अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में जामनगर (उत्तर) से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा, सूरत की अन्य सीटों से गृह मंत्री हर्ष सांघवी, पूर्णेश मोदी और भावनगर (ग्रामीण) से पांच बार के विधायक पुरुषोत्तम सोलंकी का नाम शामिल है.