गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. पार्टी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की है. इसमें 20 उम्मीदवारों के नाम हैं. अब तक आप 73 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. गुजरात में इसी साल के आखिरी महीने तक चुनाव अधिसूचना जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है. गुजरात में कुल 182 सीटें हैं और बीजेपी की सरकार है.
AAP ने आज 20 उम्मीदवार घोषित किए, उनमें रापड़ से अंबा भाई पटेल, वड़गाम से दलपत भाटिया, मेहसाना से भगत पटेल, वीजापुर से चिराग भाई पटेल, भिलोड़ा से रूप सिंह भगोरा, बयद से चुन्नी भाई पटेल, प्रांतिज से अल्पेश पटेल, घटलोडिया से विजय पटेल, जूनागढ़ से चेतन गजेरा, बोरसद से मनीष पटेल, अंकलव से गजेंद्र सिंह, उमरेठ से अंबरीश भाई पटेल, कपाड़वंज से मनुभाई पटेल, संतरामपुर से पर्वत वगोदिया फौजी, दाहोद से प्रो. दिनेश मुनिया, मंजालपुर से विराल पांचाल, सूरत नॉर्थ से महेंद्र नावड़िया, डंग से एडवोकेट सुनील गमिट, वलसाड़ से राजू मर्चा का नाम शामिल है.
AAP गुजरात अध्यक्ष भी लड़ेंगे चुनाव
गुजरात के पार्टी अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि हमने साथ मिलकर ये पहली लिस्ट बनाई है. घोषित उम्मीदवारों में ग्रामीण और शहरी समुदायों के लोगों को शामिल करने का ध्यान रखा गया है. आप पार्टी एक अनूठी और ट्रेंड सेट करने वाली पार्टी है. हमारी पार्टी ने चुनाव से काफी पहले उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर राजनीति में एक नई प्रथा लागू कर दी है. गोपाल ने कहा कि उम्मीदवारों के नाम का जल्द ऐलान करने के पीछे की वजह ये है कि वो अपने क्षेत्र के मतदाताओं के पास पहुंच सकें और उन्हें अपने और पार्टी के बारे में बता सकें. मतदाता और उम्मीदवार एक-दूसरे को जान सकें.