गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इस बीच, राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी, AAP, कांग्रेस के बाद अब AIMIM भी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर रहा है. शनिवार को AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए तीन उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है. इनमें AIMIM के गुजरात अध्यक्ष साबिर काबलीवाला को भी टिकट दिया गया है.
ओवैसी ने जिन तीन नेताओं को उम्मीदवार बनाया है, उनमें जमालपुर से साबिर काबलीवाला, दानिलिमदा से कौशिका परमार और सूरत ईस्ट से वसीम कुरैशी का नाम फाइनल किया है. बता दें कि साबिर काबलीवाला AIMIM के गुजरात अध्यक्ष भी हैं और विधायक भी रहे हैं.
एमपी निकाय चुनाव में मिली सफलता
बता दें कि हाल में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में हिस्सा लिया था और पहली ही बार में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और कई जिलों में पार्षद चुने गए थे. हालांकि, यूपी विधानसभा में ओवैसी को सफलता नहीं मिल सकी थी. अब ओवैसी गुजरात और राजस्थान के विधानसभा चुनाव पर फोकस कर रहे हैं. यानी पार्टी रणनीति के तहत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
गुजरात में AAP भी मजबूत कर रही संगठन
गुजरात के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी उतरने जा रही है. यहां AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार दौरे कर रहे हैं. AAP ने संगठन को मजबूत करने के साथ ही बीजेपी को चुनौती देने की तैयारी की है. बताते चलें कि गुजरात में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था.