गुजरात में दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज काउंटिंग पूरी हो गई है. बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की है. इसी क्रम में राज्य की भावनगर ग्रामीण विधानसभा सीट पर बीजेपी के पुरुषोत्तमभाई सोलंकी ने जीत दर्ज की है.
पुरुषोत्तमभाई सोलंकी को 116034, कांग्रेस प्रत्याशी गोहिल रेवतसिंह बटुकभा (होयदाद) को 42550 और आम आदमी पार्टी के गोहिल खुमानसिंह नटुभा को 16824 वोट मिले हैं.
बीजेपी के पुरुषोत्तमभाई सोलंकी को 116034, कांग्रेस प्रत्याशी गोहिल रेवतसिंह बटुकभा (होयदाद) को 42550 और आम आदमी पार्टी के गोहिल खुमानसिंह नटुभा को 17236 वोट मिले थे.
भावनगर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. जातिगत समीकरण देखें तो भावनगर ग्रामीण विधानसभा सीट पर कोली समुदाय, पटेल समुदाय और क्षत्रिय समुदाय का दबदबा है.
पिछले चुनाव का परिणाम
बीजेपी: पुरुषोत्तमभाई सोलंकी को 89 हजार 555 वोट मिले
कांग्रेस: कांति चौहान को 58 हजार 562 वोट मिले