scorecardresearch
 

गुजरात चुनाव में कांग्रेस को सत्ता दिलाएगा सरकार का काउंटडाउन? प्रदेश कार्यालय पर लगा डिजिटल बोर्ड

गुजरात में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और इन चुनावों में जीत हासिल कर सूबे की सत्ता से 27 साल का वनवास खत्म करने की कोशिश में कांग्रेस अलग ही रणनीति के साथ मैदान में उतरी है. पार्टी ने अब राजस्थान का सफल टोटका भी आजमा लिया है.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होना है. वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, चुनाव प्रचार का शोर भी बढ़ता जा रहा है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी कांग्रेस के साथ ही दिल्ली और पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी भी चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगाती नजर आ रही है.

Advertisement

गुजरात की चुनावी रणभूमि में इस बार कुछ अलग रणनीति के साथ उतरी कांग्रेस ने प्रचार की तरकीब भी अलग ही अपनाई है. पार्टी बड़ी-बड़ी रैलियों की बजाय डोर-टू-डोर कैंपेन पर अधिक ध्यान लगाती दिख रही है. कांग्रेस ने एक और नया प्रयोग किया है. इसे प्रयोग कहें या चुनावी बाजी जीतने का विश्वास, पार्टी ने प्रदेश कार्यालय में एक डिजिटल बोर्ड लगा रखा है.

गुजरात कांग्रेस के कार्यालय में लगे इस डिजिटल बोर्ड पर राज्य सरकार का काउंटडाउन चल रहा है. गुजरात कांग्रेस के कार्यालय में लगाए गए इस डिजिटल काउंटडाउन में लिखा है- बदलाव का समय, बीजेपी सरकार के आखिरी कुछ दिन. गुजरात कांग्रेस की ओर से प्रदेश कार्यालय में डिजिटल बोर्ड लगाए जाने को पार्टी का सियासी टोटका भी कहा जा रहा है.

कांग्रेस कार्यालय पर सरकार का काउंटडाउन
कांग्रेस कार्यालय पर सरकार का काउंटडाउन

प्रदेश कार्यालय में सरकार के काउंटडाउन का डिजिटल बोर्ड कांग्रेस की ओर से पहले भी लगाए जा चुके हैं. राजस्थान विधानसभा के जब चुनाव हो रहे थे, कांग्रेस ने तब भी अपने प्रदेश कार्यालय में डिजिटल बोर्ड लगवाया था. कांग्रेस को तब चुनाव में जीत भी मिली थी. कांग्रेस ने बीजेपी को चुनावी शिकस्त देकर राजस्थान की सत्ता में वापसी की थी.

Advertisement

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डिजिटल बोर्ड पर सरकार के काउंटडाउन से राजस्थान जैसे परिणाम की ही आस है. पिछले 27 साल से बीजेपी गुजरात की सत्ता पर काबिज है. कांग्रेस ने पिछले चुनाव में भी चुनावी बाजी जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया था लेकिन पार्टी बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के बावजूद सत्ता से दूर रह गई थी.

राजस्थान में सफल रहा था ये टोटका
राजस्थान में सफल रहा था ये टोटका

1 और 5 दिसंबर को होना है मतदान

गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में सूबे की 89 विधानसभा सीटों पर एक दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 5 दिसंबर को 93 विधानसभा सीटों के मतदाता अपना विधायक चुनने के लिए मतदान करेंगे. गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया 5 नवंबर से ही चल रही है. 10 नवंबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है. चुनाव नतीजों का ऐलान 8 दिसंबर को होना है.

 

Advertisement
Advertisement