गुजरात विधानसभा चुनाव में गोधरा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी ने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को 35198 हजार वोटों से हराया है.
बीजेपी के सीके राउलजी को 96223, कांग्रेस की रश्मिताबेन दुष्यंतसिंह चौहान को 61025 और आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राजेशभाई सोमाभाई पटेल को 11827 वोट मिले हैं.
सियासी गलियारों में गोधरा का महत्व
गोधरा विधानसभा सीट पर चंद्रसिंह कनकसिंह राउलजी ने 2012, 2007 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता था. वहीं 1995 और 2017 में इस सीट पर बीजेपी की टिकट से भी चुनाव जीता. इस बार वो बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में हैं.
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव के नतीजों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिल गई है. कांग्रेस अपना सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए 20 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है.