गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले ही विवादित बयानबाजी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपशब्द कहने का एक वीडियो सामने आया है. इसमें गोपाल इटालिया ने बयानबाजी में सारी मर्यादाओं को भी पार किया है. गोपाल के विवादित बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी की तरफ से बयान की निंदा की गई है और मामले में एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही गई है.
इस संबंध में बीजेपी नेता अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट किया है. इसमें AAP नेता गोपाल इटालिया ने पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरों को नौटंकी बताया है. इसके साथ ही वह अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. गोपाल ने कहा है कि क्या इससे पहले कभी किसी प्रधानमंत्री ने ऐसी कोई नौटंकी की है?
ये हर गुजराती का अपमान है: मालवीय
गोपाल इटालिया के वीडियो पर अमित मालवीय ने लिखा- केजरीवाल के दाहिने हाथ और आप गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया, केजरीवाल के स्तर तक गिरे. प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहे. इस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल करना और गुजरात के गौरव और धरती के बेटे को गाली देना हर उस गुजराती का अपमान है, जिसने 27 साल तक उसे और बीजेपी को वोट दिया है.
महिलाओं के प्रति अपमानजनक भाषा
मालवीय ने दूसरे ट्वीट में लिखा- प्रधानमंत्री को नीच कहना जितना आपत्तिजनक है, उसी तरह गलत शब्द का इस्तेमाल करना भी अपमानजनक है, क्योंकि ये महिलाओं के प्रति बेहद अपमानजनक है. ये भारत की नारी शक्ति का अपमान है. जनता इसके लिए आप और अरविंद केजरीवाल को माफ नहीं करेगी.
दिल्ली बीजेपी एफआईआर दर्ज कराएगी
वहीं, दिल्ली बीजेपी के नेता हरीश खुराना ने ट्वीट किया और कहा- कल मैं बीजेपी की तरफ से दिल्ली में गोपाल इटालिया के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं. आप प्रधानमंत्री को अपशब्द कह रहे हैं. सार्वजनिक रूप से गलत भाषा का उपयोग कर रहे हैं.
सिंधिया बोले- गुजरात और देश की जनता माफ नहीं करेगी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे घिनौने अपशब्द इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री को अपशब्द कह रहा है. ये महाशय गुजरात के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष है .नारी का अपमान, देश के प्रधानमंत्री का अपमान, गुजरात के सपूत का अपमान. ऐसी निम्न स्तर की राजनीति करने वालों को गुजरात व देश की जनता माफ नहीं करेगी.
क्या केजरीवाल बर्खास्त करेंगे
वहीं, शहजाद जय हिंद ने कहा कि AAP ने लांघी सारी हदें. गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. हिंदू समुदाय के खिलाफ गाली-गलौज का इस्तेमाल किया. ये है आप का असली चेहरा. हिंदुओं को गाली दो, गुजरात को गाली दो, पीएम पद को गाली दो. ओबीसी समाज को गाली दो. क्या केजरीवाल उन्हें बर्खास्त करेंगे?
ये भी देखें