scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Assembly Election 2022 Dates And Phases: गुजरात विधानसभा चुनाव : 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग, 8 दिसंबर को हिमाचल के साथ नतीजे

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 नवंबर 2022, 1:20 PM IST

Gujarat Assembly Election 2022 Dates And Phases : गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं. 2017 में यहां दो चरणों में मतदान हुआ था. तब बीजेपी ने इनमें से 99 पर जीत हासिल की थी. तब कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर देते हुए 77 सीटें जीती थीं. अन्य के खाते में 6 सीटें गई थीं. बीजेपी को इस चुनाव में 50% और कांग्रेस को 42% वोट हासिल किया था.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

Gujarat Assembly Election 2022 Dates: गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का गुरुवार को ऐलान हो गया. गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा. गुजरात में हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को मतगणना होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुजरात में इस बार कुल 4.9 करोड़ वोटर मतदान में हिस्सा लेंगे. इनमें से 3,24,422 नए वोटर हैं.

12:33 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात: ऐसा होगा चुनावी कार्यक्रम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
12:32 PM (2 वर्ष पहले)

दो चरणों में मतदान, 8 दिसंबर को नतीजे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को 2 चरणों में वोटिंग होगी. 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही गुजरात के भी नतीजे आएंगे. 

12:23 PM (2 वर्ष पहले)

कोरोना मरीज घर से कर सकेंगे मतदान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

चुनाव के दौरान अगर कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है, तो कोरोना मरीज को घर से मतदान करने की सुविधा मिलेगी. 

12:20 PM (2 वर्ष पहले)

कोई भी मतदाता फोन से ही कर सकता है शिकायत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक, कोई भी मतदाता अगर कोई शिकायत करना चाहता है. किसी उम्मीदवार या पार्टी द्वारा उसे प्रभावित किया जाता है, तो वह सीधे तौर पर मोबाइल फोन से चुनाव आयोग में शिकायत कर सकता है. शिकायत के 60 मिनट में टीम गठन करके 100 मिनट में शिकायत का समाधान किया जाएगा. 

Advertisement
12:17 PM (2 वर्ष पहले)

3,24,422 नए मतदाता- चुनाव आयुक्त

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे. कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है. राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50% मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी.
 

12:10 PM (2 वर्ष पहले)

142 मॉडल पोलिंग स्टेशन होंगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

चुनाव आयोग के मुताबिक, 142 मॉडल पोलिंग स्टेशन. 1274 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे, जिनमें सिर्फ महिलाओं की तैनाती की जाएगी. इस बार शिपिंग कंटेनर भी पोल बूथ के रूप में होंगे यूज

12:08 PM (2 वर्ष पहले)

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

- 18 फरवरी 2023 को गुजरात विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. 
- गुजरात में इस बार 4.9 करोड़ वोटर हैं. 
- 3.24 लाख नए वोटर
- गुजरात में 51782 पोलिंग स्टेशन होंगे

12:06 PM (2 वर्ष पहले)

चुनाव आयोग ने मोरबी की घटना पर दुख जताया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

चुनाव आयोग ने मोरबी की घटना पर दुख जताया. 

12:02 PM (2 वर्ष पहले)

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. कुछ देर में गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा. 

Advertisement
11:11 AM (2 वर्ष पहले)

चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी की अहम बैठक हुई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले गांधीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी की अहम बैठक हुई.

10:59 AM (2 वर्ष पहले)

गुजरात में केजरीवाल कल सीएम चेहरे का करेंगे ऐलान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गुजरात विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी कल अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे का ऐलान करेगी. अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को गुजरात के दौरे पर होंगे. वे यहां पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान करेंगे. 3 नवंबर की शाम तक गुजरात के लोगों से पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए सुझाव और‌ नाम मांगे गए थे. कल केजरीवाल नाम का औपचारिक ऐलान करेंगे. 
 

10:57 AM (2 वर्ष पहले)

गुजरात में 27 साल से काबिज है बीजेपी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा गरम है. बीजेपी गुजरात की सत्ता को बरकरार रखने की कवायद में जुटी है और इस बार 182 सीटों में से 160 प्लस का टारगेट रखा है. वहीं, कांग्रेस इस बार बीजेपी को सत्ता से बाहर करने में जुटी है. इन सबके बीच आम आदमी पार्टी भी तमाम वादों के साथ दोनों की जगह नया विकल्प बनने के लिए पुरजोर कोशिश में जुटी है. 

महाराष्ट्र से 1960 में अलग होकर अस्तित्व में आए गुजरात में साल 1992 में पहला चुनाव हुआ था. सूबे में कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही, लेकिन 1995 के चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज कर आई तो गुजरात पार्टी के तमाम नए निर्णयों की प्रयोगशाला बन गया. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से जरूर बीजेपी को चुनौती मिली, लेकिन अपनी सत्ता को बचाए रखने में सफल रही.

10:57 AM (2 वर्ष पहले)

तारीखों के ऐलान में बढ़ा अंतर

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इससे पहले 2017 में विधानसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश में 12 अक्टूबर और गुजरात में 13 दिन बाद 25 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई थी. इस बार ये 13 दिनों का अंतराल बढ़कर 21 दिन तक जा सकता है. हिमाचल चुनाव की तारीखों का ऐलान 14 अक्टूबर को किया गया था. गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 तक है.
 

10:57 AM (2 वर्ष पहले)

कब हो सकते हैं चुनाव ?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

आयोग के सूत्रों के मुताबिक, दिसंबर के पहले हफ्ते में दो चरणों में गुजरात में मतदान कराया जा सकता है. संभवत: 2 दिसंबर को पहला चरण और 5 या 6 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग कराई जा सकती है. वहीं, मतगणना 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है.

Advertisement
Advertisement