scorecardresearch
 

गुजरात विधानसभा चुनाव: दलबदलुओं पर भरोसा, 38 मौजूदा विधायकों के काटे टिकट...BJP की लिस्ट की बड़ी बातें

Gujarat assembly election : गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में 160 उम्मीदवारों के नाम हैं. 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरणों 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है. नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ आएंगे.

Advertisement
X
बीजेपी ने 160 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी
बीजेपी ने 160 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में 182 में से 160 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. बीजेपी ने इस बार 38 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं. जबकि 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े 7 उम्मीदवारों को इस चुनाव में बीजेपी ने टिकट दिया है. इसी साल जून में कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले हार्दिक पटेल को विरमगाम से टिकट दिया गया है. आईए जानते हैं बीजेपी की लिस्ट की बड़ी बातें

Advertisement

बीजेपी की लिस्ट की 10 बड़ी बातें

1 - बीजेपी ने 182 में से 160 नामों का ऐलान कर दिया. इनमें से 84 नाम पहले चरण के उम्मीदवारों के हैं. 
2 - मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोदिया से चुनाव लड़ेंगे. 
3- बीजेपी ने 38 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं.
4- लिस्ट पर मोरबी हादसे का भी असर दिखा. बीजेपी ने मौजूदा विधायक और मंत्री ब्रजेश मेरजा का टिकट काट दिया है. उनकी जगह कांति अमृतिया को टिकट मिला है. अमृतिया हादसे में बाद लोगों को बचाते हुए नजर आए थे. 
5- हार्दिक पटेल को विरमगाम से टिकट मिला है. 
6- क्रिकेटर रविन्द्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर नॉर्थ से टिकट
7- 2017 में कांग्रेस से चुनाव लड़े 7 उम्मीदवारों को बीजेपी ने इस बार टिकट दिया है. 
8- बीजेपी की लिस्ट में 14 महिलाओं का नाम शामिल है. 
9- बीजेपी ने पूर्व सीएम विजय रुपाणी, नितिन पटेल समेत उन नेताओं को टिकट नहीं दिया है, जिन्होंने हाल ही में चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था. 
10- गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी माजुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे. 

Advertisement

2017 में कांग्रेस से लड़ने वाले इन नेताओं को बीजेपी ने दिया टिकट

प्रद्युमन सिंह जडेजा (अबडासा), कुवरजी बावड़ियां (जसदन), जवाहर चावडा (मानावदर), हर्षद रिबडीया (विसावदर), भगा बारड ( तालाला), अश्विन कोटवाल (खेडब्रह्मा) , जीतू चौधरी (कपराडा) को बीजेपी से टिकट दिया गया है. ये सभी नेता कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हैं. 

गुजरात में दो चरणों में चुनाव 

गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है. नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ आएंगे. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान है. जहां बीजेपी दोनों राज्यों में अपनी सरकार को बचाने की कोशिश में जुटी है, तो वहीं कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए पूरी दमखम लगा रही है.
 


 

Advertisement
Advertisement