अहमदाबाद में आजतक के टाउनहॉल में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिस स्कूल में गए थे वो नकली स्कूल था, एक दिन मोदी जी को असली स्कूल में बैठाऊंगा. दरअसल, पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर के एक स्कूल में पहुंचे थे, जहां उन्होंने मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया था. इस दौरान PM मोदी स्कूल में बच्चों के साथ क्लासरूम में बैठे थे.
टाउनहॉल में केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भाजपा ने यहां काम किया होता ता 27 साल बाद हमें गुजरात में जगह नहीं मिलती. साथ ही कहा कि गुजरात के लोग केजरीवाल को अपना भाई मानने लगे हैं, अपने परिवार का हिस्सा समझने लगे हैं. मैंने भी गुजरात के लोगों को प्रॉमिस किया है कि हमारी सरकार बनेगी, तो मैं आपके परिवार का हिस्सा बनकर जिम्मेदारी संभालूंगां.
इस दौरान नोटों पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगाने को लेकर भी केजरीवाल ने चर्चा की. उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा नहीं कहा कि नोटों पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगाने से पूरी अर्थव्यवस्था ठीक हो जाएगी. हमें बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. सही नीतियां बनानी पड़ेंगी, लेकिन कोई भी प्रयास तब तक फलीभूत नहीं होता, जबतक भगवान का आशीर्वाद नहीं हो. केजरीवाल ने कहा कि हमें ये समझ नहीं आता कि बीजेपी इसका विरोध क्यों कर रही है.
अऱविंद केजरीवाल ने कहा कि हम भगवान की पूजा करते हैं, लेकिन सिर्फ पूजा करने से ऐसा नहीं होता कि पैसा बरसने लगेगा. हम भगवान का आशीर्वाद चाहते हैं कि मैं जो भी कर करूं, उसका फल मिले. लेकिन पूरे देश में बीजेपी विरोध कर रही है. अऱविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिवाली पर पूजा कर रहा था और मुझे ये भाव आया तो मैंने अगले दिन देश के सामने ये बात कह दी.
ये भी देखें