scorecardresearch
 

क्या है वो OTP जिसे बताया जा रहा है अरविंद केजरीवाल के मिशन गुजरात का फॉर्मूला

गुजरात के अहमदाबाद में आजतक के टाउनहॉल में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अऱविंद केजरीवाल शामिल हुए. इस दौरान केजरीवाल ने OTP फॉर्मूले का जिक्र किया. केजरीवाल ने कहा कि ओटीपी का अर्थ ओबीसी, ट्राइबल और पाटीदार है. केजरीवाल ने इस ओटीपी को समझाते हुए कहा कि हमने ओबीसी का सीएम कैंडिडेट बनाया है. जबकि आम आदमी पार्टी के पास ट्राइबल का भारी समर्थन है, साथ ही AAP का अध्यक्ष पाटीदार समाज से है.

Advertisement
X
आजतक के टाउनहॉल में चर्चा करते AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और इसुदान गढ़वी
आजतक के टाउनहॉल में चर्चा करते AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और इसुदान गढ़वी

गुजरात के अहमदाबाद में आजतक के टाउनहॉल में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अऱविंद केजरीवाल के साथ ही AAP के सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी भी शामिल हुए. इस दौरान केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों को लेकर OTP फॉर्मूले का जिक्र किया. दरअसल, उन्होंने कहा कि मेरे पास एक मैसेज आया था, जिस व्यक्ति ने ये मैसेज भेजा उन्होंने कहा कि आप तो OTP फॉर्मूला अपना रहे हैं. 

Advertisement

टाउनहॉल में सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस OTP का मतलब भी बताया. उन्होंने कहा कि ओटीपी का अर्थ ओबीसी, ट्राइबल और पाटीदार है. केजरीवाल ने इस ओटीपी को समझाते हुए कहा कि हमने ओबीसी का सीएम कैंडिडेट बनाया है. जबकि आम आदमी पार्टी के पास ट्राइबल का भारी समर्थन है, साथ ही AAP का अध्यक्ष पाटीदार समाज से है. 

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि इन तीनों के साथ ही सभी हमारे साथ हैं. क्योंकि हम बिजली फ्री कर रहे हैं तो सबके लिए कर रहे हैं अगर स्कूल बना रहे हैं तो सभी के बच्चों के लिए बना रहे हैं. हमारी पार्टी किसी एक कास्ट के लिए नहीं, बल्कि हम सभी जातियों के लिए काम करेंगे.

गुजरात में AAP के सीएम कैंडिडेट की घोषणा होने के बाद पार्टी के नेताओं की नाराजगी पर इसुदान गढ़वी ने कहा कि हम सभी अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं. उन्होंने कहा कि गोपाल भाई और हम राम लक्ष्मण की जोड़ी हैं. गोपाल भाई हमारे अध्यक्ष हैं और अध्यक्ष तो सीएम से भी बड़ा होता है. लेकिन हमें ये याद रखना है कि गुजरात की जनता को क्या देना है.
 

Advertisement

गुजरात में दो चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय ने बताया कि इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन्स पर 4.9 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. इस बार गुजरात में 3,24,422 नए वोटर जोड़े गए हैं. 

 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement