गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस आंतरिक कलह से जूझ रही है. पाटीदार आरक्षण आंदोलन के बाद कांग्रेस के नेता बने हार्दिक पटेल आजकल अपनी ही पार्टी (कांग्रेस) से नाराज हैं. डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर सूरत में हार्दिक पटेल से जब मीडिया ने कांग्रेस से नाराजगी की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि हम जहां पर हैं और वहां पर सच बोलना चाहिए. उम्मीद रखते हैं कि पार्टी को लोगों की उम्मीद पर खरी उतरे. हमने सही चीज कही है कि पार्टी को मिलकर अच्छे निर्णय लेकर लोगों के बीच जाना पड़ेगा.
हार्दिक ने कहा कि सच बोलना गुनाह है तो आप हमें गुनहगार मान सकते है. आज गुजरात की जनता हमसे उम्मीद रखती है और उस उम्मीद पर खरा उतरने के लिए हमें जल्द से जल्द फ़ैसले करने पड़ेंगे. पार्टी के भीतर छोटी-बड़ी नाराजगी रहेगी. हमारा संविधान भी खुलकर सच बोलने की आजादी देता है. मैंने सच बोला है. मुझे भरोसा है अच्छा होगा. हमने सौ प्रतिशत कांग्रेस को समय दिया है और आगे भी दूंगा. इस्तीफे बात कहां से आती है, हमें नहीं पता.
'हमें एक होना पड़ेगा'
हार्दिक पटेल ने मंच से दलित समाज को संबोधित करते हुए कहा कि इसी समाज ने पाटीदार आंदोलन के वक्त उनका साथ दिया, उसका वो धन्यवाद करते है. हालात कोई भी रहे हो लेकिन दलित समाज किसी से डरा नहीं है. हार्दिक ने अपने दादा द्वारा बचपन में दलित समाज के साथ भेदभाव करने की बात का ज़िक्र करते हुए कहा कि मैंने उस समय विरोध किया था, तबसे उनके परिवार में दलित समाज के प्रति भेदभाव खत्म है. इस गुजरात को हर समाज के लोगों ने बनाने का काम किया है. आज देश में कुछ ऐसी ताकत जो हमारी सामाजिक एकता को तोड़ने के लिए काम करती है, उनसे लड़ने के लिए हमें एक होना पड़ेगा.
कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं आज तक सच बोला हूं, इसलिए बदनाम हुआ हूं और अपमानित हुआ हूं फिर भी सच बोलता हूं. गुजरात के भीतर इस देश के भीतर एकता लाने के लिए हमें एक होना पड़ेगा चाहे वो किसी समाज की बात हो. अगर एक नहीं होंगे तो कुछ लोग आपकी ताकत को तोड़ने का काम करेंगे.
'आप' का न्योता
दरअसल, गुजरात कांग्रेस पिछले लंबे समय से नरेश पटेल को पार्टी में जोड़ने का फैसला नहीं ले पायी है. नरेश पटेल को लेकर कांग्रेस के ढीले रवैये से हार्दिक पटेल भी नाराज हैं. इस बीच गुजरात आम आदमी पार्टी ने हार्दिक पटेल और नरेश पटेल दोनों को आम आदमी पार्टी जॉइन करने के लिए न्योता दिया है. आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया का कहना है कि नरेश पटेल और हार्दिक पटेल दोनों अगर आम आदमी पार्टी में आना चाहें, तो उनका स्वागत है.