गुजरात में बीजेपी लगातार 6 चुनावों से सत्ता में है. विधानसभा चुनाव 2022 हर पार्टी के लिए एक-एक सीट बहुत अहम है. ऐसी ही एक बेहद अहम सीट है निकोल विधानसभा सीट. यह अहमदाबाद जिले में आती है. 2008 के सीमांकन के बाद यह सीट अस्तित्व में आयी है. वर्तमान में यहां के विधायक जगदीश पांचाली हैं.
मतदाताओं के आंकड़े
निकोल विधानसभा सीट पर कुल वोटर की संख्या 2 लाख 56 हजार 269 है. इनमें 1 लाख 37 हजार 349 पुरुष और 1 लाख 18 हजार 912 महिला वोटर हैं. इनके साथ ही 08 ट्रांसजेंडर वोटर हैं. इस सीट पर पटेल, ओबीसी और मुस्लिम वोट अधिक प्रभावशाली हैं. फिर भी बीजेपी की यह सीट सुरक्षित मानी जा रही है.
इस क्षेत्र में ठाकोर-पाटीदार मतदाता अधिक हैं. इसके अलावा क्षत्रिय मतदाताओं की संख्या भी अधिक है. निकोल विधानसभा सीट पर 2017 के चुनाव में 16.7 फीसदी पटेल, 10.3 फीसदी क्षत्रिय, 17.7 फीसदी मुस्लिम, 8.3 फीसदी ओबीसी, 3.9 फीसदी दलित और 9.8 फीसदी प्रवासी वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया था.
स्थानीय समस्या
निकोल विधानसभा के लोग पानी की समस्या से परेशान हैं. लोगों का आरोप है कि विधायक जगदीश पांचाली चुनाव के बाद अपने क्षेत्रों का दौरा नहीं किए हैं. इस क्षेत्र में सड़कों की हालत भी खराब है. यहां के स्थानीय लोगों का दावा है कि पिछले 20 साल से उनके क्षेत्र में व्यवस्थित तरीके से सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है. इससे जगह-जगह गड्ढे नजर आ रहे हैं. इसके अलावा बरसात के मौसम में भी यहां लोगों को जलजमाव और नालों का ओवरफ्लो होने की समस्या का सामना करना पड़ता है.